उत्तर प्रदेश के एक गांव ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है
गांव में रहने वाले प्रताप सिंह ने बताया कि चूंकि गांव नदी के समीप स्थित है इसलिए निवासियों को आर-पार जाने में काफी दिक्कतें आती हैं।
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के निवासियों ने सोलानी नदी पर पुल के निर्माण की मांग पर ध्यान ना दिए जाने पर आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है।
योगेंद्र नगर गांव में पंचायत की बैठक में यह फैसला लिया गया।
ये भी देखें:सैंया भये कोतवाल नाटक में ‘सालावाद’ के चक्कर में राजा को तकलीफ झेलनी पड़ी’
गांव में रहने वाले प्रताप सिंह ने बताया कि चूंकि गांव नदी के समीप स्थित है इसलिए निवासियों को आर-पार जाने में काफी दिक्कतें आती हैं।
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान ये दिक्कतें बढ़ जाती हैं।
(भाषा)