लोकसभा चुनाव 2019: ट्रैक्टर चलाते हुए पर्चा भरने पहुंचे आप प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत आज कई भाजपा, सपा बसपा गठबंधन समेत कई प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सबसे खास बात यह रही कि आप के प्रत्याशी योगेश दहिया खुद ट्रैक्टर चलाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Update: 2019-03-25 13:47 GMT
ट्रैक्टर से नामांकन दाखिल करने पहुंचे योगेश दहिया

सहारनपुर: लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत आज कई भाजपा, सपा बसपा गठबंधन समेत कई प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सबसे खास बात यह रही कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी योगेश दहिया खुद ट्रैक्टर चलाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़ें-अखिलेश का मोदी-योगी पर तंज- गंगा गए गंगा दास, यमुना गए यमुना दास

सोमवार सुबह आप के गांव मवीकलां स्थित कार्यालय पर हजारों कार्यकर्ता जमा हो गए। जहां से आतिशबाजी के बीच ट्रैक्टर चलाते हुए पार्टी प्रत्याशी योगेश दहिया जिला मुख्यालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आपको बता दें कि योगेश दहिया एक किसान परिवार से जुड़े हैं और शायद इसलिए वह खुद ट्रेक्टर चलाते हुए अपना नामांकन पत्र भरने पहुंचे।

यह भी पढ़ें-किसान तबाही और बर्बादी के कगार पर पहुंच गया : सुनील सिंह

भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद राघव लखन पाल शर्मा आज दोपहर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे तथा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी साथ रहे। इसके अलावा सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Tags: