आप ने 'नमो चैनल' की चुनाव आयोग से शिकायत की

आप के विधि प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को आयोग के समक्ष की गयी शिकायत में पूछा गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद क्या किसी राजनीतिक दल को उसका अपना टीवी चैनल शुरु करने की अनुमति दी जा सकती है ?;

Update:2019-04-01 15:53 IST

नयी दिल्ली: आप ने भाजपा के नमो टीवी चैनल को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा से इसकी शिकायत की है।

ये भी देखें:गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चूड़ांकर ने उत्तर गोवा सीट से नामांकन दायर किया

आप के विधि प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को आयोग के समक्ष की गयी शिकायत में पूछा गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद क्या किसी राजनीतिक दल को उसका अपना टीवी चैनल शुरु करने की अनुमति दी जा सकती है ?

पार्टी ने चैनल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संक्षिप्त नाम ‘नमो’ पर रखे जाने का हवाला देते हुये कहा है कि अगर आयोग की अनुमति के बिना नमो चैनल शुरु किया गया है तो इस पर आयोग ने क्या कार्रवाई की है ?

शिकायत में आप ने आयोग से यह भी पूछा है कि इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर किसकी निगरानी होगी और क्या भाजपा ने चैनल पर प्रसारित कार्यक्रमों और प्रसारण लागत को प्रमाणित कराने के लिये आयोग की मीडिया प्रमाणन समिति से संपर्क किया है ? अगर ऐसा नहीं किया गया है तो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में आयोग ने भाजपा से इसका कारण पूछा या नहीं ?

ये भी देखें:एक तरफा प्यार में पागल कांस्टेबल पुत्र ने, महिला वकील को मारी गोली

पार्टी ने इस मामले पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुये आयोग से इस पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

(भाषा)

Tags: