लोकसभा चुनाव: असम की हैं ये प्राथमिकताएं, लोगों ने सरकार को दिए इतने नंबर

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव में मतदाताओं की प्राथमिकताएं जानने के लिए अब तक का सबसे बड़ा मतदाता सर्वेक्षण कराया। यह सर्वेक्षण, अक्टूबर 2018 और दिसंबर 2018 के बीच किया गया।

Update:2019-04-07 16:23 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव में मतदाताओं की प्राथमिकताएं जानने के लिए अब तक का सबसे बड़ा मतदाता सर्वेक्षण कराया। यह सर्वेक्षण, अक्टूबर 2018 और दिसंबर 2018 के बीच किया गया।

एडीआर के इस सर्वेक्षण में 534 लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया, जिसमें विभिन्न जनसांख्यिकी के 2,73,479 मतदाताओं ने भाग लिया। इस सर्वेक्षण के तीन मुख्य उद्देश्य थे, शासन के विशिष्ट मुद्दों पर मतदाताओं की प्राथमिकताएं, उन मुद्दों पर सरकार के प्रदर्शन की मतदाताओं द्वारा रेटिंग और मतदान के व्यवहार को प्रभावित करने वाले कारक।

यह सर्वेक्षण 31 सूचीबद्ध मुद्दों जैसे पेयजल, बिजली, सड़कें, भोजन, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन इत्यादि पर मतदाताओं की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालता है, जो कि उनके संबंधित क्षेत्र में उनके जीने की स्थिति को बेहतर बनाने में इनकी क्षमता, शासन और विशिष्ट भूमिका के अनुसार तय किये गये हैं।

सर्वेक्षण में एक त्रिस्तरीय पैमाने 'अच्छा', 'औसत' और 'बुरा' का इस्तेमाल किया गया, जहां अच्छा को पांच, औसत को तीन और बुरा को एक अंक दिये गये। हम आपको असम के मतदाताओं की राय बताते हैं। इस सर्वेक्षण में असम के 7000 लोग शामिल हुए। सर्वे में रेटिंग के लिए 5 अंक रखे गए हैं। इसमें 3 नंबर को औसत और 1 को खराब प्रदर्शन माना गया है।

यह भी पढ़ें…6 अप्रैल : जहांगीर के खिलाफ बगावत और भाजपा की पैदाइश का दिन

असम सर्वेक्षण 2018 के मुताबिक प्रदेश के अच्छे रोजगार के अवसर (47.99%), अच्छा अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (45.78%) और अच्छी सड़क (34.56%) मतदाताओं की तीन प्रथामिकताएं टाॅप पर हैं।

इसके अलावा मतदाताओं ने अच्छे रोजगार के अवसर 5 में 2.04 रेटिंग दी है, तो वहीं अच्छा अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (2.08) और अच्छी सड़क (2.30) रेटिंग दी है जो औसत से नीचे है।

ग्रामीण असम की अच्छे अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (51%), अच्छे रोजगार के अवसर (45%) और कृषि ऋण की उपलब्धता(44%) मतदाताओं की तीन प्रथामिकताएं टाॅप पर हैं।

यह भी पढ़ें…सिक्किम विधानसभा: जानें उम्मीदवारों के बारे में क्या कहती है ADR की रिपोर्ट?

असम के ग्रामीण मतदाताओं ने सरकार को अच्छे अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर 5 में 2.12 रेटिंग दी है, तो वहीं अच्छे रोजगार के अवसर (2.08) और कृषि ऋण की उपलब्धता (2.08) रेटिंग दी है जो औसत से नीचे हैं।

बीज/खाद्य पर कृषि सब्सिडी को लेकर(1.97) और खेती के लिए पानी की उपलब्धता पर 2.08 रेटिंग की दी है।

असम के शहरी मतदाताओं की अच्छे रोजगार के अवसर (55%), अच्छी सड़क (50%) और खाद्य पदार्थों की कीमतें(39%) तीन प्रथामिकताएं टाॅप पर हैं।

यह भी पढ़ें…कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापेमारी में CRPF की भी ली गयी मदद

शहरी मतदाताओं ने अच्छे रोजगार के अवसर को लेकर 5 में से 1.93 रेटिंग दी है, अच्छी सड़क (2.15) और खाद्य पदार्थों की कीमतें(1.97) रेटिंग दी है। घर के इस्तेमाल के लिए बिजली की उपलब्धता(1.94) और अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(1.99) रेटिंग दी है।

Tags: