आचार संहिता उल्लंघन : AIADMK ने स्टालिन और मारन के खिलाफ की शिकायत
तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके ने इलेक्शन कमीशन से डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन और चेन्नई मध्य से पार्टी के उम्मीदवार दयानिधि मारन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई।;
चेन्नई : तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके ने इलेक्शन कमीशन से डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन और चेन्नई मध्य से पार्टी के उम्मीदवार दयानिधि मारन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
ये भी देखें : नेताजी के जनसमर्थन वाली मीटिंग में शिवपाल हुए भावुक,कहा,-सोचा नहीं था अलग पार्टी बनानी पड़ेगी
एआईडीएमके ने कहा कि स्टालिन ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गलत आरोप लगाए। पार्टी ने चुनाव आयोग से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन को लेकर स्टालिन और मारन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।