बेहतर भविष्य के लिए मोदी-योगी को हटाना होगा: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के लोग पाकिस्तान का नाम केवल कुर्सी के लिए ले रहे हैं। आखिर मोदीजी खीर खाने क्यों गए पाकिस्तान? जो खीर खाएगा वो हमारी रक्षा क्या करेगा। वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद स्थित सिकंदराराऊ में गठबंधन उम्मीदवार रामजीलाल सुमन के समर्थन में जनसभा कर रहे थे।

Update:2019-04-09 19:11 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के लोग पाकिस्तान का नाम केवल कुर्सी के लिए ले रहे हैं। आखिर मोदीजी खीर खाने क्यों गए पाकिस्तान? जो खीर खाएगा वो हमारी रक्षा क्या करेगा। वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद स्थित सिकंदराराऊ में गठबंधन उम्मीदवार रामजीलाल सुमन के समर्थन में जनसभा कर रहे थे।

मोदी-योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारा भविष्य इसलिए नहीं बन पा रहा है क्योंकि कुछ गलत सरकारें सत्ता में आ गयीं। मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपको बेहतर भविष्य के लिए इस सरकार को हटाना होगा। प्रधानमंत्री जी के आदर्श गांव में काम नहीं हुआ तो यहां क्या होगा। हम गरीबों को सभी सुविधाओं से लैस लोहिया आवास देना चाहते हैं।

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने भी अंग्रेजों की तरह हमें बांटने का काम किया है। ये सरकार ऐसी साजिश कर रही है कि हमारे नौजवान को अच्छी शिक्षा न मिल पाए। अगर शिक्षा मिले तो रोजगार न मिल पाये। हमारे किसान भाई चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को ख़त्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यही वो साइकिल है जो आपको दिल्ली लेकर जाएगी।

यह भी देखें:-मऊ: पेट्रोल पंप संचालकों में दहशत, एसपी से गुहार

अखिलेश ने कहा कि भाजपा वालों ने यहां भी जेबकतरे भेज दिए। नोटबंदी से जेब कट गयी। सरकार जब जेबकतरों को नहीं रोक पा रही है तो और क्या करेंगे। उन्होंन कहा कि भाजपा वाले अब जा रहे हैं। मोदीजी अब चाय पर बहस नहीं कर रहे हैं।

किसानों की हितों की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को भी विदेशों की तरह अच्छी ट्रेनिंग की ज़रुरत है। मेक इन इंडिया का नाम लेके भाजपा वालों ने अपने लोगों को काम दिया और सारा सामान चीन से मंगा लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पुलिस में 32 हज़ार भर्ती करके दिखाई। बताइए हमने आपकी परीक्षा की टेंशन ख़त्म की या नहीं? हमने पुलिस के लिए डायल 100 की व्यवस्था की। हम और बेहतर इंतज़ाम करते लेकिन हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने 100 नंबर व्यवस्था खराब कर दी आज दुनिया फोन पे चल रही है। हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि भाजपा वाले व्हाट्सएप पे गलत जानकारी भेजेंगे, आप उन पर भरोसा ना करें।

यह भी देखें:-अखिलेश-मुलायम की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पूर्वांचल के ये चारों नेता मिलकर करा देंगे बंद!

अखिलेश ने कहा कि आरोप लगा कि हम अपने घर की टोंटी निकाल कर ले गए। क्या आपको लगता है कि जिन समाजवादियों ने लैपटॉप बंटवाए वो ऐसा कर सकते हैं। भारत की संस्कृति है एक दूसरे का सम्मान करना, एक दूसरे पर भरोसा करना। हमारे समाज में भाजपा भरोसा तोड़ने का काम कर रही है।

यादव ने कहा कि इस बार हनुमान जी भी नाराज़ हैं योगीजी से। इस बार इनका हिसाब-किताब कर देंगे। योगीजी इतने जानकार हैं कि उन्होंने भगवान की जाति बताना भी शुरू कर दिया। हमें सिर्फ मोदीजी जी के पांच साल नहीं बल्कि योगीजी के दो सालों का भी हिसाब लेना होगा। अगर सरकारी नौकरी ना दे पाएं तो अपने मठ में रख लें। और अगर ये भी नहीं कर सकते तो इस बार नौजवान भाजपा को मठ में वापस भेज देंगे।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा कहती है कि सीमाएं सुरक्षित हैं क्योंकि हम सरकार में हैं। सरकारें आती जाती हैं मगर सेना सीमाओं पर सदा हमारी रक्षा करती है। इस बार इतने वोटों का इंतज़ाम है कि कोई मशीन धोखा नहीं दे पाएगी। भाजपा वाले वही पैसे दे रहे हैं जो समाजवादी पेंशन थी। सरकार बनने पर हम गरीब माताओं-बहनों को 3000 रुपये पेंशन देंगे।

यह भी देखें:-दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उड़ाई बुलेटप्रूफ कार, बीजेपी एमएलए की मौत-5 जवान शहीद

अखिलेश ने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की जरुरत है। बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, सीमाओं की बात कर रहे हैं कि हमारी सीमाएं सुरक्षित है क्योंकि भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा राफेल की बात कर रही है, जबकि देश को सबसे बेहतर लड़ाकू विमान समाजवादी लोगों ने दिया।

Tags: