अमित शाह ने कहा कि ये छ: नेता शौक पूरा करने के लिए बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा ‘विपक्ष के बड़े नेता ये कहते हैं कि मोदी को हटाना है लेकिन वे कहां से चुनाव लड़ रहे हैं। ये नहीं बताते। मायावती, शरद पवार, ममता बनर्जी, स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू सभी मोदी को हटाने की बात कर रहे हैं लेकिन वे खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’;

Update:2019-04-29 17:15 IST

लखनऊ: महामिलावट वाले जाति-धर्म वाली सरकार चाहते हैं और कुछ नेता शौक पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उनको देश की तरक्की से कुछ भी लेना-देना नहीं है। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। वे सोमवार को प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता के समर्थन में लीलापुर में जनसभा कर रहे थे।

उन्होंने कहा ‘विपक्ष के बड़े नेता ये कहते हैं कि मोदी को हटाना है लेकिन वे कहां से चुनाव लड़ रहे हैं। ये नहीं बताते। मायावती, शरद पवार, ममता बनर्जी, स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू सभी मोदी को हटाने की बात कर रहे हैं लेकिन वे खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’ बीते 70 सालों में कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टों ने शासन किया। लोगों को अहसास ही नहीं था कि देश आजाद भी है।

ये भी देखें : बाड़मेर में मोदी के भाषण की शिकायत, निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी

उन्होंने कहा कि देश में आज मोदी-मोदी हो रहा है, जो देश की जनता का आशीर्वाद है। चुनाव बाद मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। महागठबंधन में कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है। कांग्रेस ने 55 वर्ष तक और बुआ-बबुआ ने 25 वर्षों तक राज किया है। भाजपा ने पांच वर्षों में गरीबों के लिए बहुत काम किया है। हर घर में बिजली पहुंचाई गई है।

शाह ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा ही प्रधानमंत्री चाहिए, जो सबका विकास करे, भ्रष्टाचारी नहीं है। विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए हुए उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ इसलिए वोट नहीं दे सकती कि किसी की प्रधानमंत्री बनने की हसरत में उम्र निकली जा रही है या किसी को प्रधानमंत्री बनने का शौक चढ़ा है।

उन्होंने कहा कि बिना किसी की जाति-धर्म पूछे छह करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। नरेंद्र मोदी ने बिना किसी की जात-पात पूछे 13 करोड़ किसानों के खाते में छह हजार रुपये देने का फैसला किया।

ये भी देखें : दीदी का दमनचक्र ही है कि घुसपैठिए आराम से रहते हैं: PM मोदी

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान हमारे सैनिकों को ले जाता था और सिर काटकर भेजता था, लेकिन 'मौनी बाबा' वाली सरकार के माथे पर जूं नहीं रेंगी। मोदी की सरकार के दौरान उन्होंने उरी पर हमला किया। उन्हें लगा कि फिर 'मौनी बाबा' जैसी सरकार होगी। मगर मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह,विधायक धीरज ओझा, विधायक डॉ. आर के वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा आदि मंच पर मौजूद रहे।

Tags: