अमरावती: वाईएसआर कांग्रेस के विधायक करेंगे बैठक, जगन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस स्पष्ट जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में पार्टी के विधायक 25 मई को बैठक करेंगे और अपने प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को औपचारिक तौर पर नेता चुनेंगे। पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।;

Update:2019-05-23 15:09 IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस स्पष्ट जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में पार्टी के विधायक 25 मई को बैठक करेंगे और अपने प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को औपचारिक तौर पर नेता चुनेंगे। पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:भारतीय चुनावों की निष्पक्षता, ईमानदारी पर भरोसा है :अमेरिका

सूत्रों ने कहा कि रेड्डी 30 मई को मंदिरों के शहर तिरुपति में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

ये भी देंखे:पलानीस्वामी ने भाजपा की ‘‘शानदार जीत’’ के संकेतों पर मोदी को दी बधाई

ताजा रुझान के अनुसार राज्य की कुल 175 सीटों में से 150 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस आगे चल रही है।

(भाषा)

Tags: