सपा परिवार में घमासान: अपर्णा टिकट से खुश नहीं, कर सकती हैं वापस

Update:2016-03-28 19:27 IST
सपा परिवार में घमासान: अपर्णा टिकट से खुश नहीं, कर सकती हैं वापस
  • whatsapp icon

लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र से दिया गया​ टिकट वापस कर सकती हैं। इसको लेकर सपा परिवार में घमासान मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अपर्णा राज्यसभा के जरिए राजनीति में एंट्री करने के मूड में थीं। पर इसके पहले ही उनको विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया और वह भी ऐसी सीट से जहां जातीय समीकरण सपा प्रत्याशियों को कभी भी रास नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें... ये है देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा, बेटा-बहू, भाई सब बटोरते हैं वोट

जुलाई में होने हैं राज्यसभा सीटों पर चुनाव, बढ़ेगी सपा की ताकत

-यूपी में खाली होने जा रही 11 राज्यसभा सीटों पर 4 जुलाई को चुनाव होने हैं।

-इनमें से 6 सीटें बीएसपी के पास हैं, जबकि 3 पर सपा और 1-1 सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है।

-चूंकि यूपी विधानसभा में बीएसपी सदस्य कम हैं। इसलिए बीएसपी का नुकसान होना तय है और राज्यसभा में सपा की ताकत बढ़ेगी।

मजबूरी में दिया गया विधानसभा का टिकट

-विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि अपर्णा के व्यवहार से सपा मुखिया को लगा होगा कि वह कहीं बीजेपी में ना चली जाएं।

-इससे पार्टी की और छीछालेदर होगी। इसको देखते हुए मजबूरी में विधानसभा का टिकट दिया गया।

यह भी पढ़ें... PM मोदी की फैन हैं मुलायम की बहू अपर्णा, सिंगिंग का रखती हैं शाैक

राजनीति में हैं सपा परिवार के ये सदस्य

-मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं। अपने राजनीतिक करियर में वह तीन बार यूपी के चीफ मिनिस्टर भी रहे।

-मुलायम के बेटे अखिलेश यादव यूपी के सीएम हैं।

-सहकारिता आंदोलन के जरिए शिवपाल सिंह यादव ने राजनीति में अपनी पैठ बना ली थी। वह जसवंतनगर की विधानसभा सीट से एमएलए हैं और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

-सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई रामगोपाल यादव राज्यसभा से सांसद हैं।

-मुलायम की बहू और अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से सांसद हैं। मुलायम के भतीजे, धर्मेंद्र यादव भी सांसद हैं।

-तेज प्रताप यादव मुलायम सिंह के पोते हैं और मैनपुरी से सांसद हैं।

-अक्षय यादव फिरोजाबाद से सपा सांसद हैं। यह रामगोपाल यादव के बड़े बेटे हैं।

-अरविंद यादव 2012 में छिबरामऊ से विधानसभा चुनाव जीते थे।

-शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव यूपीपीसीएफ के चेयरमैन हैं।

-राजपाल और प्रेमलता यादव के बड़े बेटे अंशुल यादव 2016 में इटावा से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं।

-सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

-मृदुला यादव सांसद तेज प्रताप यादव की मां हैं। उन्हें हाल ही में सैफई से ब्लाक प्रमुख चुना गया है।

-शिवपाल यादव की पत्नी सरला यादव को 2007 में जिला सहकारी बैंक इटावा का राज्य प्रतिनिधि बनाया गया था।

-प्रेमलता यादव, मुलायम के भाई राजपाल यादव की पत्नी हैं। उन्हें 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया था।

Tags:    

Similar News