मिर्जापुर लोकसभा सीट से अब आशीष त्रिपाठी प्रसपा उम्मीदवार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव की सहमति से मिर्जापुर लोकसभा सीट पर डॉ. विजय लक्ष्मी मालवीय के स्थान पर आशीष कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Update:2019-04-27 20:21 IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव की सहमति से मिर्जापुर लोकसभा सीट पर डॉ. विजय लक्ष्मी मालवीय के स्थान पर आशीष कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।

आदित्य यादव ने बताया कि बलिया से धन्जी राज यादव और चंदौली से सुभाष चंद्र अग्रवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। समस्त उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि वाराणसी लोकसभा सीट प्रसपा की गठबंधन वाली सीट है। इस सीट पर पीस पार्टी अपना उम्मीदवार लड़ा रही है। अभी तक प्रसपा और गठबंधन की ओर से 78 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। हमारी ओर से केवल मैनपुरी और कन्नौज से उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।

ये भी पढ़ें...प्रसपा ने जारी की 10 और उम्मीदवारों की सूची, लखनऊ से इन्हें मिला टिकट

Tags: