आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन का एक और मामला दर्ज

बोलने के विशेष अंदाज से जाने वाले एसपी नेता और रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन का एक और मामला दर्ज कर लिया गया है।

Update: 2019-04-27 05:57 GMT

रामपुर: बोलने के विशेष अंदाज से जाने वाले एसपी नेता और रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन का एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, जिले में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में आजम खान ने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने जिला प्रशासन को यहां कम वोटिंग के लिए जिम्मेदार बताया।

आजम खान ने प्रशासन पर एक वर्ग विशेष के साथ मारपीट और लूट करने का भी आरोप लगाया। एसपी नेता के इसी बयान का प्रशासन ने संज्ञान लिया और इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

यह भी पढ़ें.....आजम खान के खानदान का डीएनए खराब है: साध्वी प्राची

आजम खान ने कहा, "यहां जिला प्रशासन ने लोगों को वोट नहीं देने जाने की धमकी दी।'' उन्होंने कहा, ''पूरे भारत में रामपुर अकेला ऐसा बदनसीब शहर है जहां सिर्फ एक वर्ग के लोगों का वोट न पड़े इसके लिए उनपर कहर बरपाया गया, दुकानें तोड़ दी गईं और सामान लूट लिए गए।''

Tags: