न्यूज चैनल के प्रोग्राम में जमकर मारपीट, बीजेपी समर्थकों ने गठबंधन समर्थक को पीटा
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र में खिरनीबाग रामलीला मैदान में एक नीजी न्यूज चैनल का लाइव प्रोग्राम हो रहा था। जिसमें सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि और उनके समर्थक आए थे।;
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर निजी न्यूज चैनल के प्रोग्राम में जमकर मारपीट हुइ है। गठबंधन समर्थक को बीजेपी समर्थकों ने दौड़ाकर पीटा। जिसके बाद नाराज गठबंधन समर्थकों ने रोड जाम कर दिया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र में खिरनीबाग रामलीला मैदान में एक नीजी न्यूज चैनल का लाइव प्रोग्राम हो रहा था। जिसमें सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि और उनके समर्थक आए थे। सभी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे थे। तभी देखते ही देखते बीजेपी समर्थक और गठबंधन के समर्थकों के बीच गालीगलौज होने लगी।
ये भी देखें: आम आदमी पार्टी ने मिर्जापुर के कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, कहा- ‘बेस्ट’ कैंडिडेट’
देखते ही देखते दोनों के समर्थक आमने सामने आ गए। उसके बाद जमकर लात घूंसे चले। जमकर मारपीट हुई। उसके बाद जमकर हंगामा हुआ। सभी नाराज गठबंधन समर्थकों ने रोड जाम कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप ने मामला शांत हो गया।