बीजेपी ने जारी किए 11 और कैंडीडेटस के नाम, कैराना से इनको मिला टिकट
एनडीए की ओर से गिरिराज सिंह को बेगुसराय से टिकट दिया गया है। हाजीपुर से पशुपति पारस को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बक्सर से अश्विनी चौबे लड़ेंगे। मुंगेर से जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह मैदान में होंगे।;
बिहार: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार एनडीए ने शनिवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बिहार में बीजेपी के इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने बताया कि पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि वर्तमान समय में पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं।
एनडीए की ओर से गिरिराज सिंह को बेगुसराय से टिकट दिया गया है। हाजीपुर से पशुपति पारस को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बक्सर से अश्विनी चौबे लड़ेंगे। मुंगेर से जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह मैदान में होंगे।
बिहार के जेडीयू प्रत्याशियों की लिस्ट
जेडीयू प्रत्याशी- बाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो, सीतामढ़ी से डॉ. बरूण कुमार, झंझारपुर से राम प्रीत मंडल, सुपौल दिलेश्वर कमैत, किशनगंज से महमूद अशरफ, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, सिवान से कविता सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, कराकट से महाबली सिंह, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया से विजय कुमार मांझी को टिकट मिला है।
बिहार के बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट
बीजेपी प्रत्याशी- पूर्वी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, शिवहर से रमा देवी, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव, आरा से राज कुमार सिंह, बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम से छेदी पासवान, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट मिला है।
इसी क्रम बीजेपी ने आज दोपहर 11 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी ने तेलंगाना के 6, उत्तर प्रदेश के 3, केरल और पश्चिम बंगाल के एक-एक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने यूपी के कैराना सीट से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काट दिया है। मृगांका सिंह बीजेपी की ओर से बीते लोकसभा उपचुनाव में कैराना सीट से उम्मीदवार थीं।
पार्टी ने यूपी की कैराना सीट से प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नगीना सीट से डॉ यशवंत और बुलंदशहर सीट से भोला सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।