अपनी नागरिकता, योग्यता पर सफाई दें राहुल : भाजपा
राहुल गांधी के खिलाफ दायर एक शिकायत का हवाला देते हुए भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता और शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए और उनसे इस मामले पर सफाई देने को कहा।
यह भी पढ़ें......CJI पर आरोप लगाने वाली महिला की जमानत रद्द करने की अर्जी पर 24 अप्रैल को होगी सुनवाई
अमेठी सीट से गांधी की उम्मीदवारी के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी को दी गई एक शिकायत पर भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। शिकायत में उनकी नागरिकता और योग्यता को लेकर आरोप लगाते हुए आपत्ति की गई थी।
यह भी पढ़ें......नामांकन पत्र जांच को लेकर गहमा गहमी, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
निर्वाचन आधिकारी ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख सोमवार को तय की है।
यह भी पढ़ें......राज्यपाल राम नाईक को पीजीआई से मिली छुटटी, पूरी तरह स्वस्थ
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने संवाददाताओं को बताया कि यह “चौंकाने” वाला है कि गांधी के वकील ने इन आपत्तियों पर जवाब देने के लिये वक्त मांगा है।
(भाषा)
नयी दिल्ली: राहुल गांधी के खिलाफ दायर एक शिकायत का हवाला देते हुए भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता और शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए और उनसे इस मामले पर सफाई देने को कहा।