तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ये-ये वादे पूरे नहीं किए क्या
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई नारे और वादे हवा में उछाले। जिन्हें बाद में चुनावी जुमला कह पीछा छुड़ा लिया। हम उनकी बात नहीं करेंगे, हम तो बाद करेंगे 2014 वाले बीजेपी के मैनिफेस्टो 'सबका साथ सबका विकास' की। आखिर मैनिफेस्टो अब कहां ठहरता है...
लखनऊ : पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई नारे और वादे हवा में उछाले। जिन्हें बाद में चुनावी जुमला कह पीछा छुड़ा लिया। हम उनकी बात नहीं करेंगे, हम तो बाद करेंगे 2014 वाले बीजेपी के मैनिफेस्टो 'सबका साथ सबका विकास' की। आखिर मैनिफेस्टो अब कहां ठहरता है...क्या वादे पूरे हुए या सिर्फ जुबानी जमाखर्च से ही काम चलाया मोदी सरकार ने...
यह भी पढ़ें…..गोवा: कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर पेश किया सरकार बनाने का दावा
क्या ये वादे पूरे हुए
ब्रैंड इंडिया है 21 सदीं का स्वदेशी
समान नागरिक संहिता का वादा
कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाएगी
अल्पसंख्यकों को समान अवसर की वकालत
कालाधन पैदा ही नहीं होने देंगे
50 नए टूरिस्ट सर्किट बनाएंगे
किसानों को लागत मूल्य से 50 फीसदी अधिक मिले
SC-ST और अन्य दुर्बल लोगों को सामाजिक न्याय मिले और उनका सशक्तिकरण हो
राम मंदिर के निर्माण का जिक्र
यह भी पढ़ें…..मायावती को कांग्रेस का भाईचारा कबूल नहीं! कहा बीजेपी को हराने के लिए आपकी ज़रुरत नहीं
उर्दू का विस्तार और मदरसों का आधुनिकीकरण करने पर जोर
हिमालय की सुरक्षा के लिए रेजिमेंट बनाने की घोषणा
स्वर्णिम चतुर्भुज बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा
बंदरगाहों का विकास करने पर जोर
मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार जरूरी
ब्रैंड इंडिया पर जोर
टैक्सेशन में सुधार
अध्यापकों के वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर
हर राज्य में एम्स की स्थापना होगी
हर गांव में पाइप से पानी पहुंचाने का वादा
नैशनल ई-लाइब्रेरी
बुलेट ट्रेनों का जाल बिछाएगी
'खाद्य सुरक्षा को लागू करेंगे'
कन्याओं के बारे में सकारात्मक प्रवृत्ति को देंगे बढ़ावा'
‘सखी री’ आयो होली का त्यौहार: देखें रंग में सराबोर हुई छात्राओं ने कैसे की मस्ती
रिटेल में एफडीआई के खिलाफ
एक भारत और श्रेष्ठ भारत का विजन
महंगाई, रोजगार, स्वरोजगार, भ्रष्टाचार, काला धन पर खास प्रावधान
शिथिल नीतियों से निपटने के प्रावधान
ई-गवर्नेंस और सरकार के शासन प्रणाली में पारदर्शिता
टीम इंडिया- मुख्यमंत्रियों को इससे जोड़ा जाएगा, सेंटर स्टेट रिलेशन पर जोर
मुकदमों का निपटारा जल्दी हो, कोर्ट के बाहर समझौता हो सके इसकी व्यवस्था हो
महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था में सुधार
हर गांव को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
ये भी देखें : कांग्रेस के ऑफर पर भड़कीं मायावती, कहा- जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए
बीजेपी का देश भर में गैस ग्रिड बनाने का वादा
मल्टी ब्रैंड रिटेल को छोड़ सभी में FDI जारी रहेगा
शिक्षण संस्थाओं को विश्वस्तरीय बनाना होगा
मल्टीकंट्री स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करेंगे
हर व्यक्ति के पास एक पक्का घर हो