उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हालत बेहद खराबः मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हालत काफी खराब है। बीजेपी को केंद्र की सत्ता जाने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार किसान-विरोधी के साथ-साथ बेरोजगारी व बेरोजगारों के प्रति उदासीन रही है।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हालत काफी खराब है। बीजेपी को केंद्र की सत्ता जाने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार किसान-विरोधी के साथ-साथ बेरोजगारी व बेरोजगारों के प्रति उदासीन रही है। बीजेपी की सोच खासकर दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों की धुर विरोधी रही है जिसके कारण समाज का हर वर्ग दुःखी व पीड़ित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वास्तव में झूठे वायदों व वादाखिलाफी की सरताज निकली। केंद्र सरकार ने केवल अपने ही अच्छे दिन लाने के प्रयास किये जबकि देश की 130 करोड़ आम जनता महंगाई, गरीबी, बढ़ती बेरोजगारी आदि की मार से जुझती रही है। अपनी मेहनत से उसके परिवार में जो भी थोड़े-बहुत अच्छे दिन थे उसे भी नोटबंदी व जीएसटी से छीन लिया। उन्होंने कहा कि जो लोगों की नजर में शोषण व अन्याय से कम नहीं है। ऐसी सरकार को जनता का अब दूर से ही राम-राम कह रही है।
यह भी पढ़ें.....नाइजीरिया: लागोस में स्कूली बिल्डिंग गिरी, 100 बच्चे फंसे, रेस्क्यू जारी
आज यहां प्रदेश में स्टेट व मंडल स्तर के पदाधिकारियों की अहम बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनावी मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद उन्हें अंतिम रूप दे दिया। बैठक में मायावती ने खासकर 3 मार्च की बैठक में निर्देशित किये गये कामों को कल तक पूरा किये किया जाए। उन्होंने कहा कि बसपा व सपा नेतृत्व की अपील का काफी अच्छा प्रभाव प्रदेश की आमज नता पर है तथा गठबंधन की तीनों पार्टियों के समर्थक व कार्यकर्ता आपसी गिले-शिकवे व मनमुटाव आदि को भुलाकर काफी जी-जान के साथ अहंकारी व जातिवादी बीजेपी को पराजित करने के लिये काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन BJP में शामिल
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे तन, मन, धन के साथ काम करके बसपा, सपा और आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताना है ताकि उन दोनों महापुरूषों के सपने को देश में सच्चे तरीके से साकार करने में मदद मिल सके। उनका सपना था कि शोषितों-पीड़ितों व उपेक्षितों को सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त हो ताकि सदियों से जाति के आधार पर सताये गये लोग वोट के माध्यम से अपना उद्धार स्वयं करने की शक्ति प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें.....ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC विधायक अर्जुन सिंह BJP में शामिल
मायावती ने सावधान किया कि सत्ताधारी बीजेपी केवल जातिवादी, साम्प्रदायिक व गरीब, मजदूर व किसान विरोधी पार्टी ही नहीं है, बल्कि साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों आदि का इस्तेमाल करके चुनाव जीतने में विश्वास रखती है, जिसका अनुभव आज पूरा देश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्य प्रेदश राज्यां में बसपा-सपा काफी बेहतर व विश्वसनीय विकल्प बनकर आगे बढ़ रहा है।
कार्यकर्ता आचार संहिता का पूरा ख्याल रखें
बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि कि हर चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव आचार संहिता का पूरा सम्मान करते हुये उसका किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि आगामी 15 मार्च को पार्टी संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन को शांति पूर्वक मनाया जाए। इसके साथ ही डाॅ भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को होने वाली जयंती बड़ी शालीनता व सादगी के साथ घर पर ही मनायें जिससे चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन हो।