पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा उम्मीदवार शफीक उर रहमान वर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने 11 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Update:2019-04-18 13:55 IST

सम्भल: प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा उम्मीदवार शफीक उर रहमान वर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने 11 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

चंदौसी की क्षेत्राधिकारी पूनम मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना के केला देवी क्षेत्र में एक सभा में सपा उम्मीदवार शाफिक उर रहमान वर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता की धारा 123 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी की जाति पर उठा बवाल तथ्यों को झुठलाने की कोशिश

 

Tags: