हापुड़: जिले की सिंभावली शुगर मिल पर सोमवार (26 फरवरी) को सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई का यह छापा शुगर मिल द्वारा 110 करोड़ रुपए लोन ना चुकाने के बाद मारा गया है। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने शुगर मिल का गेट बंदकर करीब 7 घंटे तक मिल अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया और दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
बता दें, नीरव मोदी के महाघोटाला सामने आने के बाद बैंकों की नजर टेढ़ी नजर अब बड़े बकाएदारों पर है। सोमवार को इसी कड़ी में जिले के सिंभावली शुगर मिल पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा। करीब 7 घंटे तक मिला के दरवाजे बंद कर पूछताछ की जाती रही। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए।
110 करोड़ रुपए का था लोन
दरअसल, सिंभावली शुगर मिल ने साल 2012 में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) से 110 करोड़ रुपए का लोन लिया था। पैसा ना चुकाने पर बैंक ने सीबीआई को इस संबंध में जानकारी दी थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने सिंभावली शुगर मिल पहुंचकर मिल अधिकारियों से पूछताछ की।
ये बोले शुगर मिल के एजीएम
इस संबंध में जब newstrack.com ने सिंभावली शुगर मिल के एजीएम दिनेश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया, कि 'मिल द्वारा कुछ साल पहले 110 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था, जो शुगर लॉबी में मंदी के कारण पिछले चार-पांच साल से चुकाया नहीं जा रहा था। आज सीबीआई अधिकारियों ने यहां आकर पूछताछ की और कुछ दस्तावेज लेकर गई है।'