मुख्यमंत्री का अधिकारियों को निर्देश, भ्रष्टाचार खत्म हो, सबको मिले योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का अन्न राशन माफिया नेपाल तक ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं। खनन माफिया नदियों की तलहटी खोद रहे हैं, वन माफिया अवैध कटाई कर रहे हैं और गो माफिया दुधारू गायों और भैंसों का वध कर रहे हैं, जिन पर तत्काल रोक लगे।;

Update:2017-03-27 09:52 IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया का एक माह में भुगतान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने तमाम योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी दी कि विभागीय सहयोग से चलने वाले माफिया तंत्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

माफिया पर नकेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने जीडीए सभागार में दोनों मंडलों के प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, अभियंत्रण, सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, विकास, गन्ना एंव चीनी मिल अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि गरीबों का अन्न राशन माफिया नेपाल तक ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं। खनन माफिया नदियों की तलहटी खोद रहे हैं, वन माफिया अवैध कटाई कर रहे हैं और गो माफिया दुधारू गायों और भैंसों का वध कर रहे हैं, जिन पर तत्काल रोक लगे।

मुख्यमंत्री ने गन्ना एंव चीनी आयुक्त से बन्द चीनी मिलों को चलाने और नई चीनी मिलों की स्थापना की संभावनाओं पर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा।

 

आगे स्लाइड में स्वास्थ्य पर मुख्यमंत्री की नजर...

स्वास्थ्य और सुविधाएं

योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रों में शक्तिपीठों और मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, पुलिस सुरक्षा, आश्रय स्थल, अस्थायी शौचालयों समेत तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने इंसेफलाइटिस और अन्य घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित सफाई, शुद्ध पेयजल और तमाम सुविधाओं के भी निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पोखर और तालाबों की विशेष सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा, ताकि उसका सदुपयोग हो सके।

योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनुपस्थिति और लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे खुद इसकी जांच करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी घुमक्कड़ जातियों का सर्वे कराके सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिये।

योगी ने कहा कि टांगिया-मुसहर समेत तमाम जातियों के गांवों को राजस्व गांव घोषित करके शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, यातायात, सड़क, मकान और राशन कार्ड दिये जाएं।

आगे स्लाइड में कानून व्यवस्था पर सख्ती के निर्देश...

 

कानून व्यवस्था हो सख्त

बैठक में मुख्यमंत्री ने आईजी जोन मोहित अग्रवाल से पुलिस की कार्यप्रणाली और उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने जिलों में मोटरसाइकिल पुलिस तैनात करने के आईजी के सुझाव को स्वीकृति दे दी।

मुख्यमंत्री ने थानों में सफाई, एन्टी रोमियो स्क्वाड, अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई, पुलिस पैट्रोलिंग और लोगों के साथ पुलिस के मित्रवत बर्ताव के भी निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने निर्माण कामों में गुंडों और अपराधियों के हस्तक्षेप को तत्काल रोकने और कार्रवाई करने के आदेश भी अधिकारियों को दिये।

Tags: