महोबा-झांसी में आज गूंजेगा अखिलेश का संदेश, बुंदेलखंड को मिलेंंगी कई सौगातें, ये है पूरा प्रोग्राम

सीएम अखिलेश यादव बुधवार (25 दिसंबर) को बुंदेलखंड में महोबा और झांसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महोबा में 105 मेगावाट के पांच सोलर पॉवर प्लांटों का उद्घाटन करेंगे।;

Update:2016-12-28 03:33 IST

 

महोबा : सीएम अखिलेश यादव बुधवार (28 दिसंबर) को बुंदेलखंड में महोबा और झांसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महोबा में 105 मेगावाट के पांच सोलर पॉवर प्लांटों का उद्घाटन करेंगे। वहीं झांसी की धमनौड़ तहसील में स्थापित किए जा रहे 20 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सीएम अखिलेश एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में सीएम अखिलेश मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के अलावा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-समाजवादी पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के लाभार्थियों को भी लाभान्वित करेंगे।

सीएम के कार्यक्रम को अंतिम रूप देनें के लिए जिले के आला अधिकारी सहित कई सपा कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

सीएम अखिलेश का महोबा दौरा राजनैतिक नजरिए से बड़ा अहम है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी सहित बाहर की पुलिस भी लगाई गई है।

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम का महोबा दौरा अहम माना जा रहा है। बुंदेलखंड के महोबा से सीएम का हमेशा लगाव रहा है। शायद यही वजह है कि महोबा में उनका यह 6वां दौरा है।

सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम महोबा वीरेश्वर सिंह और एसपी गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जनपद के सभी बड़े नेता और बाहर से आए वरिष्ठ सपा नेता भी प्रशासन के साथ तैयारियों में जुटे हैं।

सीएम यहां महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम कनकुआ में यूनिवर्सल सोलर पावर प्लांट सहित 6 पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि पहले भी सीएम अखिलेश यादव ने महोबा आकर एक सोलर पावर प्लांट का उद्धघाटन किया था।

इन पावर प्लांटों के शुरू होने से न केवल बुंदेलखंड को बेहतर बिजली मुहैया होगी, बल्कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को भी यहां से बिजली दी जाएगी।

खास बात यह है कि महोबा जनपद में बने सभी सोलर पावर प्लांट चरखारी विधानसभा क्षेत्र में ही बने हुए हैं। ऐसे में सीएम अखिलेश का चरखारी विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी अटकलें लग रही है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है सीएम अखिलेश का मिनट टू मिनट प्रोग्राम ...

सीएम अखिलेश का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

10:00 बजे- सीएम अखिलेश हेलीकॉप्टर से लखनऊ से महोबा के लिए प्रस्थान करेंगे।

10:55 बजे- महोबा जनपद के ग्राम कनकुआ में बने यूनिवर्सल सोलर पावर प्लांट हेलीपैड पहुंचेगे।

11:10 बजे- यूनिवर्सल के एम एनर्जी, एक्मे सोलर जैक्शन आदि सोलर पावर प्लांट्स का उद्धघाटन करेंगे।

11:15 बजे- जनसभा को संबोधित करेंगे।

12:30 बजे- झांसी जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags: