जौनपुर में बोले सीएम योगी: कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं

मुख्यालय से 40किमी दूर जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के शाहगंज विधानसभा के जमुनिया इन्टर कालेज के मैदान मे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा,बसपा, कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि जो ये पार्टियां नहीं कर सकी भाजपा ने महज पांच साल में कर दिखाया है।;

Update:2019-04-25 17:26 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ की फ़ाइल फोटो

जौनपुर: मुख्यालय से 40किमी दूर जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के शाहगंज विधानसभा के जमुनिया इन्टर कालेज के मैदान मे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा,बसपा, कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि जो ये पार्टियां नहीं कर सकी भाजपा ने महज पांच साल में कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं है।जो कानून को हाथ में लेगा वह जेल जायेगा या तो रामनाम सत्य होगा। सबकी तमन्ना है मोदी जी की सरकार फिर बने और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनकर भारत देश के गौरव को आगे बढ़ाये।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक दिन भी अपने लिए नहीं लिया।सिर्फ गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगे रहे। जनपद की चर्चा करते हुए कहा कि जौनपुर की तीन चीजें प्रसिद्ध रहीं हैं।

इमीरती,इत्र,ईमानदारी,जौनपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी केपी सिंह ईमानदारी के मिशाल है। अपने संबोधन में उपस्थित जनसमुदाय से अपील किया कि कमल खिलाओ और केपी सिंह को जीताये हम विकास का वादा करते है। सभा में प्रत्याशी के पी सिंह सहित पार्टी के विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...राउरकेला रैली में बोले सीएम योगी : भाजपा की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है

Tags: