कांग्रेस-भाजपा का सत्ता में आने का लालच उन्हें लोकसभा चुनाव में ले डूबेगा : विजयन
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग उत्तर भारत में ‘‘साम्प्रदायिक दंगे’’ कराते हैं, उन्हें लगता है कि राज्य में रोड शो कर वे लोगों का दिल जीत सकते हैं।;
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ और भाजपा नेतृत्व वाले राजग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों मोर्चों का सत्ता में आने का लालच उन्हें लोकसभा चुनाव में ले डूबेगा और माकपा नेतृत्व वाला एलडीएफ चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा।
ये भी देखें:सिस्टम को साफ करने के लिये राजनीति में आया : विजेंदर
विजयन ने उत्तरी कन्नूर जिले में एक स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में मंगलवार सुबह परिवार के साथ वोट डाला।
वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप देखेंगे कि राज्य चुनाव के दौरान सत्ता में आने का लालच कुछ लोगों को कैसे ले डूबेगा।
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग उत्तर भारत में ‘‘साम्प्रदायिक दंगे’’ कराते हैं, उन्हें लगता है कि राज्य में रोड शो कर वे लोगों का दिल जीत सकते हैं।
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने पार्टी पर प्रचार अभियान के दौरान अपने घोषणापत्र पर बात न करने का आरोप लगाया।
ये भी देखें: मुलायम ने परिवार के साथ डाला वोट, साधना, अखिलेश, डिंपल और अपर्णा रहीं मौजूद
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें लगता है कि लोगों को भ्रमित कर वे वोट पा सकते हैं। लेकिन उनके सपने पूरे नहीं होने वाले।’’
विजयन ने कहा कि माकपा नेतृत्व वाला एलडीएफ चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा।
(भाषा)