लोकसभा चुनाव : जो दिग्गी राजा ने कर दिखाया, नेता हिम्मत भी नहीं जुटा पाते

भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, नामांकन के दौरान उनके साथ ना आएं, इस दौरान कोई रोड शो या रैली करने के बजाय अपने बूथ पर काम करें। वो सादगी से पर्चा दाखिल करना चाहते हैं।

Update:2019-04-12 13:54 IST

भोपाल : भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, नामांकन के दौरान उनके साथ ना आएं, इस दौरान कोई रोड शो या रैली करने के बजाय अपने बूथ पर काम करें। वो सादगी से पर्चा दाखिल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें…मोदी ने इमरान से कहा, पाकिस्तान से रचनात्मक संबंध चाहता है भारत

कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र

दिग्विजय ने लिखा है, राघौ जी महाराज की कृपा और आपके समर्थन से मैं 20 अप्रैल 2019 को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन भरने जा रहा हूं। हम नामांकन रैली नहीं निकाल रहे हैं, इसलिये मेरा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह है कि वे उस दिन आदर्श आचार संहिता का पालन करें।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव में 1 नहीं 5 ईवीएम और वीवीपैट का होगा मिलान: सुप्रीम कोर्ट

पूर्व सीएम 20 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान होगा।

 

Tags: