कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
बस्ती संसदीय सीट के कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर सिंह के खिलाफ रविवार को कोतवाली पुलिस ने नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।;
लखनऊ: बस्ती संसदीय सीट के कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर सिंह के खिलाफ रविवार को कोतवाली पुलिस ने नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर सिंह ने बिना अनुमति झंडा, बैनर लगाने के बाद भीड़ के साथ नामांकन जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस सिलसिले में चुनाव कार्य प्रभारी अवर अभियंता मनोज कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी देखें:-UP में थम गया तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, 23 अप्रैल को होगा मतदान