MP: कांग्रेस नेता का हार्टअटैक से निधन, मतगणना डयूटी पर तैनात कर्मी की भी मौत

बताया जा रहा है कि मतगणना स्थल पर एक अधिकारी की भी मौत की खबर है। जबकि कांग्रेस नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Update:2019-05-23 12:09 IST

लखनऊ: पूरे देश में सुबह आठ बजे से वोटों की गणना जारी है। जिसमें मध्यप्रदेश में की 29 सीटें भी शामिल है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच खबर आ रही है किसीहोर से कांग्रेस नेता और रायसेन से मतगणना में ड्यूटी में तैनात अधिकारी की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मतगणना स्थल पर एक अधिकारी की भी मौत की खबर है। जबकि कांग्रेस नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें— सुषमा स्वराज ने ‘बड़ी जीत’ पर मोदी को दी बधाई

जानकारी के मुताबिक विदिशा लोकसभा की मतगणना में पॉलिटेक्निक कॉलेज पर रात से ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी में तैनात कृषि उपसंचालक हरपाल सिंह ठाकुर को अचानक उन्हें हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है है कि वे शुगर के मरीज थे। रायसेन में कृषि विभाग अधिकारी उपसंचालक की पोस्ट पर थे।

सीहोर जिले मे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को मतगणना स्थल पर हार्ट अटैक आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य ने पुष्टि किया।

ये भी पढ़ें— विवादित बयानों के बावजूद भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की सुनामी, Digvijay पीछे

Tags: