लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन BJP में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल में पार्टी के प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी मे टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल हुए।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल में पार्टी के प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी मे टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल हुए। टॉम वडक्कन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व सचिव भी हैं।
यह भी पढ़ें.....सावधान ! होली का रंग ना कर दे फीका, मिलावटी खोया सरसों तेल से बाजार गुलजार
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। पार्टी में कौन पावर सेंटर है, यह पता ही नहीं चल पा रहा था। टॉम वडक्कन ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सेना को लेकर कांग्रेस के स्टैंड से वे काफी दुखी थे और भारी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि देशप्रेम से समझौता नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें.....मोदी जी, ममता दी बुला रही हैं- दम हो तो बंगाल से चुनाव लड़ें, हालत नोटबंदी जैसी होगी
टॉम वडक्कन ने कहा कि वे कांग्रेस की वंशवाद राजनीति से परेशान हो गए थे और इससे आजिज आकर ही पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें.....ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC विधायक अर्जुन सिंह BJP में शामिल
चुनाव आते ही पाला बदलने का खेल शुरू हुआ है। कई बड़े नेता अलग-अलग राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे हैं।