एशिया कप : भारत ने बांग्लादेश को 173 रनों पर रोका, सही साबित हुए शर्मा जी
दुबई : भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को 49.1 ओवरों में 173 रनों पर ढेर कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया।
ये भी देखें :एशिया कप : भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान का 162 रनों पर बांध दिया बिस्तर
बांग्लादेश की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज मेहेदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्हीं के कारण बांग्लादेश इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
ये भी देखें :एशिया कप : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
बांग्लादेश ने अपना सात विकेट महज 101 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन इसके बाद हसन ने कप्तान मशरफे मुर्तजा (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की।
भारत के लिए वनडे टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हिस्से तीन-तीन विकेट लिए।