शमी ने कहा- हसीन पर एक साल में खर्च किए डेढ़ करोड़ रूपए
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच रिश्ते सुधरने की आसार अब बिल्कुल खतम होते दिखाई दे रहे हैं । शमी के पारिवारिक रिश्तों में विवाद इस कदर हावी हो चुका है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच रिश्ते सुधरने की आसार अब बिल्कुल खतम होते दिखाई दे रहे हैं । शमी के पारिवारिक रिश्तों में विवाद इस कदर हावी हो चुका है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
पत्नी के लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब शमी खुलकर सामने आ रहे हैं। एक खबरिया चैनल को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा कि 'अब गृहस्थी बचाने की कोशिश खत्म।
शमी ने कहा कि 'हसीन पर मैंने एक साल में डेढ़ करोड़ खर्चे कर दिए हैं। वह मेरे कार्ड से शॉपिंग करती थी। मैंने हमेशा परिवार की जिम्मेदारियां निभाई हैं और अगर मैं गुनहगार साबित हुआ तो मुझे फांसी पर लटका देना।
शमी ने कहा कि 'मेरी बीवी हमेशा से शक्की थी और आरोप लगाना उसका शौक है। मेरे पास भी व्हाट्सएप मेसैज का प्रूफ है, हसीन झूठी है। हसीन को दुबई की मेरी हर गतिविधि की जानकारी थी। शमी ने खुलासा करते हुए कहा कि हसीन ने मुझसे दुबई से डायमंड और गोल्ड मंगवाए थे। कोई है जो हसीन को भड़का रहा है।
शमी ने कहा कि मुझे हसीन के तलाक शुदा होने का पता शादी के बाद चला और हसीन ने अपनी बच्चियां होने की बात पर भी मुझसे झूठ बोला था । मैने तो हसीन की पहली शादी की बेटियों का तक ख्याल रखा ।