डिप्टी CM केशव ने कहा- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह नकली बुआ का सगा कैसे होगा

डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैनपुरी में कमल खिलने वाला है। मुलायम सिंह यादव ने संसद के आखिरी सत्र में कहा था कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दुबारा पीएम बनें उनके आशीर्वाद को सफल बनाने के लिए मैनपुरी आया हूं।;

Update:2019-04-17 19:31 IST

मैनपुरी: लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य के लिये चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा ब्लाक में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैनपुरी में कमल खिलने वाला है। मुलायम सिंह यादव ने संसद के आखिरी सत्र में कहा था कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दुबारा पीएम बनें उनके आशीर्वाद को सफल बनाने के लिए मैनपुरी आया हूं।

ये भी देखें: नहीं रुके सिद्धू के विवादित बोल, कहा खाली पेट योग और खाली जेब खाता खुलवा रहे PM

अखिलेश यादव पर निशाना साधते उन्होंने हुए कहा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वह नकली बुआ का सगा कैसे होगा। 2019 में मोदी की लहर नहीं सुनामी चल रही है। राहुल माया ममता सब एक हो गए हैं सब पीएम बनना चाहते हैं अभी तक कोई पीएम का उम्मीदवार तय नहीं कर पाया है। बिना दूल्हे की बारात चल रही है। सब विरोधी डरे हुए है इसलिए सब एक हो गए हैं सब जानते हैं कि अबकी बार मोदी जी पीएम बन गए तो बेल पर चलने वाले लोग जेल भेज दिए जायेंगे।

ये भी देखें:वायनाड में बोले राहुल गांधी, ‘मन की बात’ नहीं दिल की बात समझने आया हूँ

हम आपको यह भी बता दें कि डिप्टी सीएम ने मंच से भारतीय सेना को बताया हमारी सेना, इससे पहले यूपी के सीएम ने भी भारतीय सेना को बताया था अपनी सेना जिसपर चुनाव आयोग ने मांगा था।

उन्होंने सपा और बसपा का नया मतलब भी बताया और कहा, सपा का मतलब समाप्त पार्टी और बसपा का मतलब बिल्कुल समाप्त पार्टी। चुनाव आयोग के रोक के बाजूद और सेना के विरोध के बाबजूद डिप्टी सीएम ने एक बार फिर सेना को अपनी सेना बताते हुए कहा कि हमारी सेना विश्व कि सबसे शक्तिशाली सेना है। कोई हमारे जवानों का खून बहायेगा तो ब्याज सहित बदला लिया जायेगा अब गोली का जबाब गोले से दिया जायेगा। डिप्टी सीएम ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले सभी नेता हिन्दुओं को आतंकी घोषित करने में जुटे थे आज सब विरोधी नेता अपने आपको हिंदू घोषित करने में जुटे हैं। कोई जनेऊ पहनकर घूम रहा है तो कोई कुम्भ में संगम स्नान करने जा रहा है।

Tags: