लोकसभा चुनाव : दिग्गी राजा ने 'राम मंदिर' की जमीन वापस दिलाने का खेला दांव

भोपाल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर में पूजा की और ट्रस्ट को मंदिर की जमीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया। इसपर बीजेपी नेता विश्वास ने कहा, चुनाव सामने हैं इसलिये उन्हें भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे हैं।

Update: 2019-04-14 08:10 GMT

भोपाल: भोपाल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर में पूजा की और ट्रस्ट को मंदिर की जमीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया। इसपर बीजेपी नेता विश्वास ने कहा, चुनाव सामने हैं इसलिये उन्हें भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे हैं। जबकि वास्तव में गुरु बक्क्ष की तलैया क्षेत्र में स्थित राम मंदिर की जमीन जिला कांग्रेस ने हथिया ली है।

ये भी देखें : पर्यावरण मंत्रालय में मनोज बाजपेयी के भाई की जॉइंट सेक्रटरी के रूप में नियुक्ति

वहीं, पार्षद योगेन्द्र चौहान गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के सीएम रहते हुए दिग्विजय ने जमीन जिला कांग्रेस कमेटी को आवंटित की थी।

ये भी देखें : बीएसपी ने जारी की एक और लिस्ट, अफजाल अंसारी समेत इन 16 उम्मीदवारों के हैं नाम

उन्होंने दावा किया कि जमीन को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के बीच विवाद था और कोर्ट ने फैसला दिया कि जमीन जिला कांग्रेस कमेटी की है।

 

Tags: