तमिलनाडु और पुडुचेरी में सीटों का हुआ बंटवारा, डीएमके ने बनाया धप्रग

डीएमक ने गठबंधन के साथियों में लोकसभा सीटों का बंटवारा कर दिया है। डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस-किस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

Update: 2019-03-15 12:11 GMT

नई दिल्ली: डीएमक ने गठबंधन के साथियों में लोकसभा सीटों का बंटवारा कर दिया है। डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस-किस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इस दौरान डीएमके अध्यक्ष के साथ टीएनसीसी अध्यक्ष केएस अलागिरि और एमडीएमके के वाइको सहित गठबंधन के अन्य नेताओं की भी मौजदूगी रही। स्टालिन ने गठबंधन को 'धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन' का नाम दिया है।

ये भी देखें : यूपी की दो सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर अपना दल लड़ेगा चुनाव

जानिए किसे क्या मिला

डीएमके चेन्नई (उत्तरी), चेन्नई (दक्षिण), चेन्नई (मध्य), तूतीकोरिन और पोलाची सहित 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस शिवगंगा, तिरूचिरापल्ली और अरनी सहित 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के खाते में पुडुचेरी सीट भी है।

सीपीआईएम कोयम्बटूर और मदुरै से लड़ेगी।

सीपीआई तिरूपुर तथा नागपट्टिनम (सुरक्षित) सीट पर चुनाव लड़ेगी।

वीसीके विल्लुपुरम और चिदम्बरम (अजा) पर लड़ेगी।

ये भी देखें :इस चुनाव में यूपी-बिहार के 200 कद्दावर नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

एमडीएमके को इरोड संसदीय सीट दी गई है।

आईयूएमएल : रामनाथपुरम

केएमडीके : नामक्कल

आईजेके : पेराम्बलूर

आपको बता दें, राज्य में 39 लोकसभा सीटें हैं। जबकि पुडुचेरी में एक सीट हैं। इन सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होना है।

Tags: