काश! देश के सभी चौकीदार होते पीएम मोदी जितने अमीर, जानें इनकी संपत्ति
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी की आय में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। वर्ष 2013-14 में पीएम मोदी की आय 9,69,711 रुपए थी जो वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 19,92,520 रुपए हो गई।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को वाराणसी से लगातार दूसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिए गए हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी आय और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी : पहले मतदान, फिर जलपान
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी की आय में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। वर्ष 2013-14 में पीएम मोदी की आय 9,69,711 रुपए थी जो वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 19,92,520 रुपए हो गई।
इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय में पिछले 5 वर्षों में 10,22,809 रुपए का इजाफा हुआ। हालांकि उनके पास 38,750 रुपए नकद हैं।प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की आय में एक लाख रुपए से ज्यादा तक की कमी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी फिर से PM बने तो शांति वार्ता के लिये बेहतर : इमरान खान
दरअसल, वर्ष 2013-14 में मोदी की आय 9.69 लाख रुपए थी। अगले वित्त वर्ष यानि साल 2014-15 में पीएम मोदी की आय 8.58 लाख रुपए हो गई थी। इस तरह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सालाना आय में 1.10 लाख रुपए की कमी हुई थी।
वित्त वर्ष 2015-16 में उनकी आय में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की गई। उनकी सालाना इनकम 19,23,160 रुपए तक पहुंच गई थी। इसके अगले साल 2016-17 में उनकी आय फिर कम होकर 14,59,750 रुपए हो गई थी. हालांकि, वित्त वर्ष 2017-18 में उनकी आय बढ़कर 19,92,520 रुपए तक हो गई।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती हैः नरेंद्र मोदी