मोदी के कार्यकाल में जनता पर जुल्म, संवैधानिक संस्थाएं हुईं कमजोर: हार्दिक पटेल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में देश की जनता लड़ाई लड़ रही है। हार्दिक पटेल ने कहा कि मोदी ने गुजरात में नौजवानों पर गोली चलवाकर लोकतंत्र में संघर्ष की जायज आवाज को कुचलने का प्रयास किया।

Update:2019-05-05 19:46 IST

लखनऊ: प्रतापगढ़ लोकसभा संसदीय सीट के रामपुरखास विधानसभा के रायपुर तियाई में रविवार को कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार राजकुमारी रत्ना सिंह के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा मे प्रधानमंत्री मोदी सरकार की खामियों पर जमकर हमले किये।

हार्दिक पटेल ने जनता के बीच कहा कि मोदी के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया गया तथा नौजवान व किसान हर मुद्दे पर मोदी की गलत आर्थिक नीतियों और गैरराजनीतिक सोच का शिकार बना। जनसभा में भारी भीड़ देखकर उत्साहित हार्दिक पटेल ने कहा कि मोदी ने सदैव अधिनायकवादी रवैये को अख्तियार कर निर्दोष नौजवानों पर जुल्म ढहाये।

ये भी पढ़ें— जनवरी-मार्च की तिमाही में भारत ने 2.73 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में देश की जनता लड़ाई लड़ रही है। हार्दिक पटेल ने कहा कि मोदी ने गुजरात में नौजवानों पर गोली चलवाकर लोकतंत्र में संघर्ष की जायज आवाज को कुचलने का प्रयास किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा देश के सभी तंत्रो को आघात पहुंचाते हुए अब शहादत तक का अपमान करने की कुचेष्टा पर अमादा हो गयी है। कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास अपनी विकास के एकजुटता से कांग्रेस को प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से एक लाख से अधिक मतों का रिकार्ड जनादेश देगी।

Tags: