लोकसभा चुनाव : बिहार में NDA की सीटों का ऐलान, शाहनवाज के साथ हो गया खेल
बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा कर दी है। इसमें बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड को 17-17 सीट मिली हैं। एलजेपी को 6 सीट दी गई हैं।;
नई दिल्ली : बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा कर दी है। इसमें बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड को 17-17 सीट मिली हैं। एलजेपी को 6 सीट दी गई हैं।
ये भी देखें :कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, पीएल पुनिया के बेटे और गौरव गोगोई को मिला टिकट
किसे क्या मिला
बीजेपी: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, शिवहर, बक्सर सासाराम और औरंगाबाद।
एलजेपी : वैशाली, समस्तीपुर, हाजिपुर, खगड़िया, जमुई, नवादा।
जनता दल यूनाइटेड: कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, गया, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झांझरपुर।
ये भी देखें :इस चुनाव में यूपी-बिहार के 200 कद्दावर नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट
बीजेपी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन की सीट भागलपुर जनता दल यूनाइटेड की झोली में चली गई है।
बिहार में 7 चरणों में चुनाव
4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। मतगणना 23 मई को।