लोकसभा चुनाव : राहुल के आरोपों से नाराज बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध असत्यापित आरोपों के जरिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Update:2019-03-14 10:53 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध असत्यापित आरोपों के जरिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी देखें : पीएम मोदी ने शुरु की एक अनोखी मुहिम, किया इन स्टार्स से रिक्वेस्ट

प्रसाद ने कहा, हमने पार्टी की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत की। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कोई भी किसी भी नेता के खिलाफ झूठे, असत्यापित आरोप नहीं लगा सकता।

प्रसाद ने कहा, अहमदाबाद में राहुल गांधी ने एक बहुत ही मिथ्या, झूठा और शर्मनाक आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाया था, जिसे मैं दोहरा नहीं सकता। यह स्पष्ट तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

ये भी देखें : मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव को बताया चुनावी दांव

उन्होंने कहा, हमने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वह इसे गंभीरता से ले और उचित कार्रवाई करे।

Tags: