प. बंगाल हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त, चुनाव प्रचार का एक दिन कम किया
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया। आयोग ने एक दिन पहले यानी कल रात 10 बजे से बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।
कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया। आयोग ने एक दिन पहले यानी कल रात 10 बजे से बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें.....भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हो रही तानाशाही के खिलाफ निकाला मौन जुलूस
आयोग ने कहा कि हिंसा की घटनाओं से हमें काफी दुख है। हमने पहली बार इस तरह से धारा 324 का इस्तेमाल किया है। लेकिन, भविष्य में भी ऐसी घटनाएं हुईं तो हम फिर कदम उठाएंगे। आयोग ने सीआईडी के एडीजी, प्रधान सचिव और गृह सचिव को भी हटा दिया है।
यह भी पढ़ें.....शाह के रोडशो में हिंसा पर बंगाल में बवाल, देखें पूरा घटनाक्रम
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर चुनाव आयोग ने सख्त रूख अपनाया है। आयोग ने पश्चिम बंगाल की 9 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।जिन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर रोक लगी है, उनमें दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर गुरुवार रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।