राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की शाम थम गया

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार शनिवार की शाम छह बजे समाप्त हो गया। राज्य की गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट पर मतदान छह मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।

Update: 2019-05-04 15:17 GMT

जयपुर: राजस्थान में बाकी बची 12 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की शाम थम गया। इन सीटों पर मतदान सोमवार को होगा जिसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध और अन्य बंदोबस्त किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार शनिवार की शाम छह बजे समाप्त हो गया। राज्य की गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट पर मतदान छह मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि इन 12 सीटों पर कुल मिलाकर 2.30 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। लगभग सात लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। दूसरे चरण के लिए 23,783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी देखें : 5 मई: संगीत के जादूगर नौशाद ने आज ही के दिन दुनिया को कहा था अलविदा

उल्लेखनीय है कि 2014 में हुए चुनाव में इन क्षेत्रों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 12 लोकसभा सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें श्रीगंगानगर लोकसभा सीट में 9 उम्मीदवार, बीकानेर में 9, चूरू में 12, झुंझूनूं में 12, सीकर में 12, जयपुर ग्रामीण 8, जयपुर में 24, अलवर में 11, भरतपुर में 8, करौली-धौलपुर में 5, दौसा में 11 और नागौर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

दूसरे चरण के मतदान के लिए जहां तक प्रचार अभियान की बात है तो प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में रैलियां और रोड शो किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर, करौली, सीकर और बीकानेर में जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दौसा, अलवर और भरतपुर में, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गंगानगर और दौसा में तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर, भरतपुर, जयपुर और चुरू में सभाएं की।

ये भी देखें :स्पाट फिक्सिंग कांड पर शाहिद अफरीदी का सनसनीखेज खुलासा

इस दौरान भाजपा के नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के साथ-साथ मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को भी मुद्दा बनाया। वहीं कांग्रेस का प्रचार अभियान मुख्य रूप से युवाओं को रोजगार और न्यूनतम आय न्याय योजना पर केंद्रित रहा।

इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में दो केंद्रीय मंत्रियों राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर), ओलंपियन एवं कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (जयपुर ग्रामीण) और भंवर जितेंद्र सिंह (अलवर) शामिल हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से प्रत्याशी हैं।

(भाषा)

Tags: