फैजाबाद: सपा के आनंद सेन और आदर्शवादी कांग्रेस के बी डी त्रिपाठी ने किया नामांकन

फैजाबाद लोक सभा संसदीय क्षेत्र से नौजवानों बुजुर्गों का हुजूम सुबह से ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हो गया था, पूर्व राज्य मंत्री आनंद सेन यादव का काफिला चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए प्रेस क्लब पर रुका।;

Update:2019-04-11 16:22 IST

अयोध्या: फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सपा बसपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी सपा प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री आनंद सेन यादव ने दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

फैजाबाद लोक सभा संसदीय क्षेत्र से नौजवानों बुजुर्गों का हुजूम सुबह से ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हो गया था, पूर्व राज्य मंत्री आनंद सेन यादव का काफिला चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए प्रेस क्लब पर रुका।

ये भी पढ़ें : ईवीएम में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी 39 शिकायतें

इस लंबे काफिले में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी तथा लोक दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़े उत्साहित नजर आ रहे थे। उधर आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी त्रिपाठी ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Tags: