फारूक अब्दुल्ला बोले-उम्मीद है, केंद्र की नयी सरकार जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करेगी

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ यह संसद कोई आसान नहीं होगी। जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और हमें अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने की उनकी मंशा को लेकर उनसे संघर्ष करना है। दूसरा मुद्दा है कि वे देश में हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना चाहते हैं और हमें उससे भी लड़ना है।’’

Update:2019-05-23 18:07 IST

श्रीनगर: श्रीनगर लोकसभा सीट से आगे चल रहे नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जतायी कि केंद्र की नयी सरकार जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करेगी और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करेगी।

ये भी देंखे:राहुल गांधी ने मानी हार, कहा- स्मृति बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें

पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और श्रीनगर के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

वह पीडीपी उम्मीदवार अगा मोहसिन से 67,159 मतों से आगे चल रहे हैं।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ यह संसद कोई आसान नहीं होगी। जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और हमें अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने की उनकी मंशा को लेकर उनसे संघर्ष करना है। दूसरा मुद्दा है कि वे देश में हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना चाहते हैं और हमें उससे भी लड़ना है।’’

ये भी देंखे:योगी: यह विपक्ष के लिये आत्मावलोकन और नकारात्मक राजनीति बंद करने का समय है

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली की नयी सरकार जम्मू कश्मीर के साथ इंसाफ करेगी अैर पाकिस्तान के साथ बातचीत करेगी ताकि हम इस दलदल से बाहर निकल पाएं।’’

(भाषा)

Tags: