इटली में एयर शो के दौरान सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Update:2017-09-25 09:54 IST

रोम: इटली वायुसेना का सैन्य विमान रविवार को एयर शो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान में सवार पायलट की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: स्पेन में हुए आतंकी हमले के बाद इटली में सुरक्षा चेतावनी जारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह सैन्य विमान 'यूरोफाइटर' समुद्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था कि अचानक यह समुद्र में जा गिरा।

यह भी पढ़ें: इटली से लौटने के बाद गुस्से में बोले राहुल-हमारे प्रधानमंत्री चीन पर चुप क्यों हैं

वायुसेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस घटना के तुरंत बाद तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और पायलट को शव बाहर निकाला गया।



हजारों की संख्या में लोग रविवार दोपहर इस एयर शो को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे।

यह भी पढ़ें: भारत ने किया EU, इटली और डेनमार्क के लिए नए राजदूतों के नाम का ऐलान

वायुसेना का कहना है कि यह विमान उसके टेस्ट फ्लाइट विभाग का था।

हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जारी शुरू हो गई है।

-आईएएनएस

Tags: