भगवान राम से तुलना कर फंस गईं मायावती, एफआईआर दर्ज

भगवान राम से अपनी तुलना करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ नांगलोई थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। माया के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि बसपा नेता ने खुद को राम के बराबर बताया है जो हिंदुओं की भावनाओँ को आहत करने वाला है।

Update: 2019-04-05 10:21 GMT

नई दिल्ली : भगवान राम से अपनी तुलना करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ नांगलोई थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। माया के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि बसपा नेता ने खुद को राम के बराबर बताया है जो हिंदुओं की भावनाओँ को आहत करने वाला है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है।

ये भी देखें :बीजेपी की टेंशन कम कर दी सुमित्रा ताई ने, अब नहीं लड़ेंगी चुनाव

नांगलोई के चत्तर सिंह रछौया ने एक अखबार को बताया कि मायावती के खिलाफ जनता के धन से अपनी मूर्ति बनवाने का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। अपने बचाव में मायावती ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार भगवान राम की मूर्ति बनवा सकती है तो वे अपनी मूर्तियां क्यों नहीं बनवा सकतीं।

ये भी देखें : ‘मोदी की सेना’ कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा: वीके सिंह

रछौया के मुताबिक उनकी भावनाओं को ठेस लगी है।

उन्होंने कहा कि भगवान राम 100 करोड़ हिंदुओं के आराध्य हैं। मायावती को अपनी तुलना राम से नहीं करनी चाहिए। वे अपने भ्रष्टाचार के बचाव में भगवान को भी उसी दलदल में घसीट रही हैं जो बेहद आपत्तिजनक मामला है।

उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त और सूचना आयोग को भी दी है।

Tags: