मसूद अजहर 'G' मामले में फंसे राहुल, देशद्रोह सहित कई धाराओं में मामला दर्ज

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को कथित तौर पर 'जी' संबोधित करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। असम के मोरीगांव में राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट राजू महंत ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, कहा गया कि राहुल ने एक आतंकवादी को 'जी' कहकर भारत विरोधी रुख का परिचय दिया है।

Update:2019-03-14 12:40 IST

नई दिल्ली : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को कथित तौर पर 'जी' संबोधित करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। असम के मोरीगांव में राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट राजू महंत ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, कहा गया कि राहुल ने एक आतंकवादी को 'जी' कहकर भारत विरोधी रुख का परिचय दिया है।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : अक्षय कुमार हो सकते हैं चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी

पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। राहुल के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में भी देशद्रोह समेत कई धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने आतंकवादी को मसूद अजहर 'जी' कहकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

ये भी देखें :अमेठी-रायबरेली से नजर आ सकता है SP-BSP गठबंधन का प्रत्याशी !

 

Tags: