ओडिशा में भाजपा प्रत्याशी की कार से मिले चार लाख रुपये
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में भाजपा प्रत्याशी की कार से बृहस्पतिवार को निगरानी दस्ते ने चार लाख रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ;
ढेंकनाल पुलिस अधीक्षक अनुपमा जेम्स ने बताया कि यह धनराशि उस समय जब्त कर ली गई जब हिंडोल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अशोक नायक इस धन के स्रोत के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
यह भी पढ़ें.....मायावती की अपील : ‘मतदान करें और ऐसी सरकार चुनें जो छलावा न करें’
ओडिशा पुलिस की एक विशेष टीम ने इस कार को भापुर-ढेंकनाल मार्ग पर मंगलपुर के पास रोका। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस नायक से पूछताछ कर रही है।
राज्य के इस जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।
(भाषा)
ढेंकनाल: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में भाजपा प्रत्याशी की कार से बृहस्पतिवार को निगरानी दस्ते ने चार लाख रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें.....प्रतिबंध के बीच वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था