आप के गांधी नगर विधायक अनिल बाजपेयी भाजपा में शामिल
यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया है।;
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। बीते दो महीनों में वह ऐसे दूसरे कानून निर्माता हैं जिन्होंने आप पार्टी छोड़कर भगवा दल की सदस्यता ग्रहण की है।
यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया है। बाजपेयी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू तथा केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में यहां दिल्ली इकाई के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें— Election 2019: अमेठी से तीन बार के सांसद फरार हैं: मनोज तिवारी
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई वर्षों तक आप के लिए काम किया। मैं सम्मान न मिलने और पार्टी में विचित्र तरीके से कामकाज के चलते आहत हूं। पार्टी अपने मूल पथ से भटक गई है।’’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आप पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी पहले ही कह रही है कि भाजपा उनके विधायकों को ‘‘खरीदने’’ का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने आप के सात विधायकों को दल बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश की है। हालांकि, बाजपेई ने भाजपा में शामिल होने के लिए रुपये लेने से इनकार किया और कहा कि आरोप लगाना और फिर माफी मांगना केजरीवाल की आदत है।
ये भी पढ़ें— भौकाली वरुण- संजय गांधी का बेटा हूं, इन जैसों से जूते के फीते खुलवाता हूं
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गोयल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सात नहीं बल्कि 14 आप विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और वे ‘‘हताशा तथा अपमान’’ के कारण आप छोड़ना चाहते हैं। आप के तीन नेता गौरव शर्मा, वंदना रानी और संजय जैन भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। शर्मा और रानी ने आप उम्मीदवार के रूप में 2017 में पार्षद पद का चुनाव लड़ा था।
मार्च में पंजाब के आप सांसद हरिंदर सिंह खालसा भाजपा में शामिल हो गये थे। वह आप से निलंबित चल रहे थे। आप से बगावत कर चुके दिल्ली के एक अन्य विधायक कपिल मिश्रा ने गुरूवार को राज्य की सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में एक सप्ताह लंबा चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है। इस तरह से भाजपा को मिश्रा के रूप में एक अनोखा समर्थक मिल गया है।
ये भी पढ़ें— अमेठी: गोद लिए गांव का रास्ता भूल गए राहुल, लोग सालों से कर रहे इंतजार
(भाषा)