गुलाम नबी आजाद ने कहा- मोदी के झूठ, फरेब BJP के डूबते जहाज को नहीं बचा सकते
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राजनीतिक अवसरवाद’ को पहचान चुके हैं और उनके ‘झूठ और फरेब’ भारतीय जनता पार्टी के ‘डूबते जहाज’ को नहीं बचा सकते। कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजाद ने भाजपा पर आरोप लगाया;
कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजाद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह 2014 के अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा करने में असमर्थ रही है। साथ ही सत्ता में आने के बाद उसने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को क्षति पहुंचायी है।
यह भी पढ़ें......सावित्रीबाई फुले ने किया नामांकन, भाजपा को बताया दंगाई पार्टी
आजाद ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ और फरेब भाजपा के डूबते जहाज को नहीं बचा पाएंगे, क्योंकि लोग अब उनके शोषण और राजनीतिक अवसरवाद को पहचान चुके हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इतिहास में भी नहीं हुआ कि उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीश बाहर आए हों और कहा हो कि देश में लोकतंत्र खतरे में है।’’
यह भी पढ़ें......पूर्व CM नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर को पड़ा दिल का दौरा, मौत
आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले पांच साल में स्वतंत्र संवैधानिक संस्थाओं और अकादमिक संस्थाओं, विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को भर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ आरएसएस के लोगों को चुन-चुन कर स्वतंत्र संस्थानों में या कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। इसे तानाशाही कहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ‘गलत नीतियों’ के चलते ही कश्मीर की आज यह हालत है। देश और राज्य के लोग माहौल खराब करने के लिए भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे।’’
यह भी पढ़ें......Lok sabha Election 2019: कांग्रेस-राकांपा नेतृत्वविहीन, दिशाहीन: उद्धव
आजाद ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की वह भाजपा को हराएं।
वह यहां कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे।
इस सीट पर कांग्रेस के खिलाफ नेशनल कांफ्रेंस ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हसनैन मसूदी और भाजपा ने सोफा यूसुफ को टिकट दिया है। अनंतनाग में 29 अप्रैल को मतदान होना है।
(भाषा)
श्रीनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राजनीतिक अवसरवाद’ को पहचान चुके हैं और उनके ‘झूठ और फरेब’ भारतीय जनता पार्टी के ‘डूबते जहाज’ को नहीं बचा सकते।