नेताजी के जनसमर्थन वाली मीटिंग में शिवपाल हुए भावुक,कहा,-सोचा नहीं था अलग पार्टी बनानी पड़ेगी
सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव के जनसमर्थन के लिए बुलाई मीटिंग में शिवपाल सिंह हुए भावुक कहाँ कभी हमने सोचा नहीं था कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर पार्टी बनानी पड़ेगी,
इटावा: सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव के जनसमर्थन के लिए बुलाई मीटिंग में शिवपाल सिंह हुए भावुक कहाँ कभी हमने सोचा नहीं था कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर पार्टी बनानी पड़ेगी, ओर यह भी नहीं सोचा था कि नेता जी अलग लड़ेंगे ओर हम अलग लड़ेंगे, जिन्होनें हमे अलग किया कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देखने पड़ेंगे लेकिन सब होता है राजनीति में सब होता है।
यह भी पढ़ें.....सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा
अखिलेश पर तंज किया कि हमारे बहुत से लोगों ने कहा कि तुम्हारी कोई गलती नहीं है, वह नहीं झुकता है तो तुम झुक जाओ, इसलिए हमने बहुत इंतजार किया 2 साल इंतजार किया, मैने नेता जी की हर बात मानी है। जब यू पी में 2012 में मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही थी तो । नेताजी को अपनी राय दी थीं, लेकिन नेता जी से गलती हो गई और पूरे अधिकार दे दिये जो नहीं देने चाहिए थे।
यह भी पढ़ें......परिवारवाद की राजनीतिक का बचाव करते हुए देवगौड़ा अपने, पोते को लड़ा रहे हैं चुनाव
शिवपाल यही नहीं रुके कहा, परिवार में झगड़ा किस बात का है पता ही नही, मैने तो कोई पद मांगा ही नहीं, नेता जी ने बहुत बड़ी भूल की, मैने समझाया था। नेता जी जिन्हें सारे अधिकार देते जा रहे हो अब इनसे सावधान हो जाओ
लेकिन नेता जी नहीं माने।
सबसे पहले नेता जी का अपमान हुआ और नेता जी की वजह से मेरा अपमान हुआ। नेताजी को सबसे ज़्यादा वोट से जिताना है इसलिए हमने यह मीटिंग बुलाई है। शिवपाल ने कहा कि हम सब भाई (सगे) एक है , रामगोपाल पर तंज किया जो ज़्यादा पड़े लिखे है वही दिमाग़ लगा रहें है।