जबलपुर में पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला

पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी के असर से सामान्य मानवी के लिए घरों की कीमत कम हुई, लेकिन कांग्रेस के करप्शन का जो पैसा इन्होंने इस सेक्टर में लगाया था, वो डूब गया।

Update: 2019-04-26 12:39 GMT

जबलपुर : पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी के असर से सामान्य मानवी के लिए घरों की कीमत कम हुई, लेकिन कांग्रेस के करप्शन का जो पैसा इन्होंने इस सेक्टर में लगाया था, वो डूब गया।

और क्या बोले पीएम

जब कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने कार्रवाई की तब तकिए में रखा माल, दीवारों में माल सामने आया तब उन लोगों ने कैसा कैंपेन चलाया था। आपको भड़काने के लिए क्या कुछ नहीं हुआ: पीएम मोदी

तब दिल्ली में एयर कंडीशन कमरों में बैठों लोगों ने सोचा था कि अब मोदी गया। उन्हें देश का मोदी के प्रति प्रेम का अंदाजा नहीं था, पूरा देश तब मोदी के साथ खड़ा हो गया था: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें…रोहित शेखर हत्या मामलाः कोर्ट ने पत्नी अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

वो लोग जो कुछ दिन पहले तक मोदी को गाली देने में कॉम्पिटिशन कर रहे थे, इन्होंने एक अलग-अलग ब्रांच खोली है और डिक्शनरी में ये खोजते हैं कि आज मोदी को कौन सी गाली देनी है। इनमें प्रतिस्पर्धा है कि कौन मोदी को ज्यादा बड़ी गाली देगा: पीएम मोदी

इस चुनाव का नेतृत्व वो करोड़ों बेटे-बेटी कर रहे हैं जो पहली बार देश में सरकार चुन रहे हैं। ये वो नौजवान हैं जो 21वीं सदी में पैदा हुए हैंः पीएम मोदी

जबलपुर की भूमि से उठ रही ये लहर, ललकार बन गयी है। देश ने करीब 300 सीटों पर जनादेश दे दिया है। आज स्थिति यह है कि 11 अप्रैल से पहले जो कह रहे थे कि कोई लहर नहीं है, उन सबने घुटने टेक दिए हैं: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें…आपातकाल में जीवनदायनी संस्था NDRF एकेडमी अब नागपुर में भी: अधिकारी



Tags: