जम्मू-कश्मीर: बारामूला लोकसभा सीटों पर उतरेंगे नौ उम्मीदवार

उन्होंने बताया, "एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन, 28 मार्च को अपना नामांकन वापस ले लिया।" उन्होंने कहा कि अब इस सीट पर नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

Update: 2019-03-29 06:35 GMT

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद अब इस सीट पर मुकाबला नौ उम्मीदवारों के बीच होगा। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी देखें:पुलिस ने 24 घंटे में दो अवैध असलहों की फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

उन्होंने बताया, "एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन, 28 मार्च को अपना नामांकन वापस ले लिया।" उन्होंने कहा कि अब इस सीट पर नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

इस सीट पर अब कांग्रेस के हाजी फारूक अहमद मीर, भाजपा के मोहम्मद मकबूल वार, नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन और पीडीपी के अब्दुल कय्यूम वानी समेत स्थानीय दलों के नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये भी देखें:दिल्ली में गर्मी ने दस्तक, धूप से तड़प रहे लोग

अब्दुल राशिद शाहीन नामक जिस निर्दलीय उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है वह बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए और पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

बारामूला सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।

(भाषा)

Tags: