जानिए क्यों राजनाथ ने अपनी ही सभा में कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार?

मंच पर पहुचते ही लोगों ने मोदी-मोदी की हूटिंग कर व फूल मालाओं से राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया, तो राजनाथ सिंह ने भी सिर झुका कर व हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन किया।

Update:2019-05-09 21:20 IST
राजनाथ सिंह की फ़ाइल फोटो

गोरखपुर: सातवें चरण के लिए हो रहे मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गई है। तो वहीं लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं की जनसभा भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सेवरही स्थित गेंदा खेली मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया।

मंच पर पहुंचते ही लोगों ने मोदी-मोदी की हूटिंग कर व फूल मालाओं से राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया। तो राजनाथ सिंह ने भी सर झुका कर व हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन किया।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहाँ रमापति राम त्रिपाठी के लिए वोट मांगने आया हूँ.... यहाँ सवाल यह खड़ा होता है कि मोदी को प्रधानमंत्री क्यों बनाये यह तो आपने उनको एक बार प्रधानमंत्री बना कर देख लिए है।

ये भी पढ़ें...मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर राजनाथ सिंह ने की मुलाकात

मैंने कभी जनता को धोखा देकर राजनीती नहीं किया है. 2014 से पहले भारत काफी गरीब देश माना जाता था। लेकिन अब नहीं है. कुछ युवाओं ने "राहुल का बाप चोर है" का नारा लगाने लगे तो राजनाथ सिंह ने आग्रह करते हुए नारा लगाने से मना कर दिए. बीजेपी कार्यकर्त्ता

एक फिर "राहुल का बाप चोर है" का नारा लगाने लगे तो राजनाथ सिंह ने डाँटते हुए मना कर दिया।

मुझे जितना जानकारी है इसी तरह से भारत का विकास होता रहा तो आने वाले समय में अपना देश विश्व के 3 अग्रणी देश में शामिल हो जायेगा।

मैं स्वीकार कर रहा हूँ की प्रधानमंत्री आवास कांग्रेस ने ही शुरू किया था लेकिन इस पर काम हमने किया है...... जिसके तहत हमने अबतक 1 करोड़ 30 लाख लोगो को आवास मुहैया कराया गया है।

Full View

ये भी पढ़ें...Election: शिया धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह को दिया समर्थन

प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राजनीती में अपशब्दों का प्रयोग से हम बहुत ही क्षुब्ध है...... देश के प्रधानमंत्री का तुलना दुर्योधन से करना अपने आप में बहुत ही शर्मिदगी की बात है।

हमारा प्रधानमंत्री चोर नहीं प्योर है। उसका प्रधानमंत्री बनना श्योर है. लोगो को समझते हुए उन्होंने कहा कि आज मै कह रहा हूँ अमेरिका का जाना माना सर्वे करने एजेंसी थिंक टैंक का कहना है कि अब मात्र 5 करोड़ लोग ही गरीब बच गए है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर जो किया वो काफी सराहनीय है. जो काबिल होता है वो लाशे नहीं गिनता वो केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान देते हुए उसे प्राप्त करने की सोचता है। जिनको विश्वास नहीं है उन्हें साथ में जाकर लाशों की गिनती कर लेना चाहिए।

आगे कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को बढ़ावा देती थी।जिससे आतंकवादी घटनाओं अंजाम देने में कामयाब हो जाते थे और कांग्रेस मूकदर्शक बनी रहती थी।

ये भी पढ़ें...राजनाथ सिंह से नहीं थे अच्छे रिश्ते, अब बोला कि अमित शाह प्रधानमंत्री हैं

Tags: