पीएम के रोड शो के चलते बीजेपी प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारकों की कमी

26 अप्रैल को सभी स्टार प्रचारक और बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे है। शुक्रवार को भी कानपुर बुंदेलखंड के किसी भी प्रत्याशी को स्टार प्रचारक मिलने वाला नहीं है।

Update:2019-04-26 12:06 IST

कानपुर: कानपुर-बुंदेलखंड का चुनावी प्रचार अंतिम दौर पर है। कानपुर बुंदेलखंड में चौथे चरण की 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। 27 अप्रैल की शाम 5 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा। कानपुर बुंदेलखंड के बीजेपी प्रयाशियों को स्टार प्रचारक नहीं मिल रहे है। जिसकी वजह से प्रत्याशियों में हडकंप मचा हुआ है।

ये भी देखें:वाराणसी: राजनीति में खत्म हो रहे ‘दोस्ती-प्रेम’ को लाना है वापस- मोदी

दरसल सभी स्टार प्रचारक वाराणसी में प्रधानमंत्री के रोड और नामांकन में व्यस्त है। कानपुर और अकबरपुर लोकसभा में बीजेपी के किसी भी राष्ट्रीय लेबल के नेता ने प्रचार प्रसार नहीं किया है। जिसकी वजह से प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा रही है।

26 अप्रैल को सभी स्टार प्रचारक और बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे है। शुक्रवार को भी कानपुर बुंदेलखंड के किसी भी प्रत्याशी को स्टार प्रचारक मिलने वाला नहीं है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर बुंदेलखंड में बीजेपी नेता प्रधानमंत्री की कम से कम तीन रैलियों की मांग की थीं। प्रधानमंत्री ने बीते 25 अप्रैल को बांदा में रैली की थी ,लेकिन बांदा में 6 मई को वोटिंग होनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को कन्नौज में सुब्रत पाठक के समर्थन में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री कन्नौज में रैली करके पूरे कानपुर बुंदेलखंड पर निशाना साधेंगे। इसके साथ कानपुर के बीजेपी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से एक रोड की मांग कर रहे है। लेकिन उनका भी ये कार्यक्रम अभी फाइनल नही हुआ है।

ये भी देखें:साध्वी प्रज्ञा ने अब किसको बता दिया आतंकवादी, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कानपुर और आसपास की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय नेताओं से प्रचार की अपील की थी। लेकिन सब से हैरानी की बात ये है कि किसी भी नेता ने इस पर रूचि नही दिखाई। अन्दर खाने की बात सामने आई कि धूप और भीषण गर्मी की वजह से राष्ट्रीय नेता अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार नही करना चाहते हैं ।

Tags: